Sports

कटक : दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को उम्मीद है कि दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ मैच विजेता पारी खेलने से उन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने में मदद मिलेगी। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद बाहर किए गए क्लासेन को इसके बाद वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली और उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों से भी बाहर कर दिया गया। 

रविवार को खेल से पहले क्विंटन डिकॉक की कलाई में चोट लगने से उन्हें मौका मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर 46 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। क्लासेन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। मैंने सकारात्मक रहकर अपना नैसर्गिक खेल खेलने का फैसला किया। मेरी यह रणनीति कारगर साबित हुई।' 

उन्होंने कहा, ‘यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि मैंने अपने करियर के ऐसे मोड़ पर यह पारी खेली। इसलिए उम्मीद है कि यह मेरे करियर को थोड़ा और लंबा खींच देगी।'