Sports

मुंबई : अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 25 रन पर चार विकेट लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को 66 रन से नाटकीय जीत दिला दी। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने 49.4 ओवर में 202 रन बनाए। 

Bishts deadly bowling India won by 66 runs

इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 111 रन बनाकर काफी सुखद स्थिति में थी लेकिन बिष्ट की घातक गेंदबाजी के चलते उसकी पूरी टीम 41 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने आखिरी सात विकेट मात्र 25 रन जोड़कर गंवा दिए। इंग्लैंड की तरफ से नताली शिवर ने 66 गेंदों में 44 रन और कप्तान हीथर नाइट ने 64 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। बिष्ट ने आखिरी छह बल्लेबाजों में से चार को पवेलियन की राह दिखाई। 

Bishts deadly bowling India won by 66 runs

बिष्ट ने आठ ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इनमें से 3 विकेट तो उन्होंने 41वें ओवर में पांच गेंदों के अंतराल में झटके। शिखा पांडे ने 21 रन पर दो विकेट, दीप्ति शर्मा ने 33 रन पर दो विकेट और झूलन गोस्वामी ने 19 रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले भारत की पारी में ओपनर जेमिमा रॉड्रिग्स ने 58 गेंदों आठ चौकों की मदद से 48 रन, कप्तान मिताली राज ने 74 गेंदों में चार चौकों के सहारे 44 रन, विकेटकीपर तानिया भाटिया ने 41 गेंदों में 25 रन और झूलन गोस्वामी ने 37 गेंदों में 30 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जॉर्जिया एल्विस, नताली शिवर और सोफी एक्लसटोन ने दो-दो विकेट लिए।