Sports

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के जख्म कुरेदते हुए नजर आ रहे हैं। एडिलेड के मैदान पर चल रहे डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम जब 180 रन पर ऑलआऊट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हवी होने की कोशिश कर रही थी, तब एक बार फिर से ट्रेविस हेड अपनी टीम को मुश्किलों के भंवर से बाहर ले गए। हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा। इससे पहले भी वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं। अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में लगे भारत के सामने हेड ने फिर से एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। बहरहाल एडिलेड में ट्रेविस ने 141 गेंदों पर 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए और अपनी टीम को 300 रन पार लगा दिया। हेड ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए।

 

डे नाइट टेस्ट में सबसे तेज 100 (गेंदों का सामना)
111 ट्रेविस हेड बनाम भारत, एडिलेड (2024)
112 ट्रेविस हेड बनाम इंग्लैंड, होबार्ट (2022)
125 ट्रेविस हेड बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड (2022)
139 जो रूट बनाम वेस्टइंडीज, एजबेस्टन (2017)
140 असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (2016)


आंकड़े साफ है कि डे नाइट टेस्ट में ट्रेविस की नजर कितनी तेज है। इसमें पहले तीन सबसे तेज शतक उनके ही नाम पर हैं। खास बात यह है कि उन्होंने बीते तीन सालों के दौरान ही यह रिकॉर्ड बनाया है।

 

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड
टेस्ट : 6 मैच, 600+ रन, 66 औसत, 3 फिफ्टी, 1 शतक
वनडे : 4 मैच, 226 रन, 75 औसत, 1 फिफ्टी, 1 शतक
टी20 : 4 मैच, 170 रन, 42 औसत, 1 फिफ्टी, 0 शतक
 

 

 

दिन-रात टेस्ट में सर्वाधिक शतक
4 मार्नस लाबुशेन
3 ट्रैविस हेड
2 असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने
लाबुशेन अब तक दिन-रात टेस्ट में सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 64 रन भी बनाए लेकिन इस बार हेड मेला लूटने में सफल रहे। 


ऐसे चल रहा मुकाबला
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल की बदौलत अच्छी शुरूआत की। लेकिन 69 रन पर दूसरा विकेट गिरने के साथ ही स्कोर 87 पर पांच विकेट हो गया। कोहली और रोहित फिर फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में नितिश रेड्डी ने 54 गेंदों पर 42 तो अश्विन ने 22 रन बनाकर स्कोर 180 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने छह विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को लबुछेन ने 64 तो ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाकर 300 पार करवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 150 से ज्यादा की लीड है। 
 

सिराज ने भेजा पवेलियन

शतक लगाने के बाद ट्रेविस हेड और आक्रमक हो गए थे। सिराज जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने उनका एक चौके और एक छक्के से स्वागत किया। गुस्साए सिराज ने ऐसी याॅर्कर मारी कि हेड के स्टंप बिखर गए। इस दौरान सिराज और ट्रेविस दोनों गुस्से में देखे गए। देखें वीडियो-
 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
ऑस्ट्रेलियाई टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क। 
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज