Sports

खेल डैस्क : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में तीन विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट का एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जडेजा के नाम अब टेस्ट फॉर्मेट में 250 विकेट और 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं। जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में वैसे भी पहले पायदान पर चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा को आऊट कर यह उपलब्धि अपने नाम की। बाएं हाथ के स्पिनर ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से बढिय़ा प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई थी। 


2500 रन और 250 विकेट - टेस्ट में सबसे तेज
इयान बॉथम - 55 टेस्ट
रवींद्र जडेजा - 62 टेस्ट
इमरान खान - 64 टेस्ट
कपिल देव - 65 टेस्ट

जडेजा ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारतीय दिग्गज कपिल देव को पछाड़ दिया है। जडेजा ने 62 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि इंगलैंड के इयान बॉथम इस रिकॉर्ड को सबसे तेज पूरा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 55 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था।