Sports

नई दिल्ली: बिग बैश लीग का 10वां सीजन वीरवार से शुरू हो जाएगा। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज  के कारण कई स्टारप्लेयर इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि जॉनी बेयरस्टो मेलबर्न स्टार्स (इंटरनेशनल कॉल-अप), टॉम बैंटन - ब्रिसबेन हीट (थकान के कारण), टॉम कुरेन - सिडनी सिक्सर्स (थकान) और स्टीव स्मिथ - सिडनी सिक्सर्स (थकान के कारण)। वार्नर भी बिग बैश के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।

लीग के 2 बड़े रिकॉर्ड क्रिस लिन के नाम

1. सबसे ज्यादा रन : क्रिस लिन (2332)
2. सबसे ज्यादा विकेट : बेन लॉफलिन (110)
3. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर : स्टोइनिस (147)
4. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : लसिथ मलिंगा (6/7)
5. पारी में 5 विकेट : डेनियल क्रिस्टियन (2)
6. सर्वाधिक 50+ स्कोर : एरोन फिंच (20)
7. सबसे ज्यादा छक्के : क्रिस लिन (146)
8. सबसे ज्यादा शतक : 5 बल्लेबाज (2)
9. सीजन में सबसे ज्यादा रन : मार्कस स्टोइनिस (705)
10. सीजन में सर्वाधिक विकेट : डैनियल सैम्स (30)
 

बिग बैश लीग में शामिल होने हैं यह तीन नए रूल
द पावर सर्ज : पारी के पहले छह ओवर पावरप्ले के होते थे लेकिन अब नए रूल के अनुसार बल्लेबाजी करने वाली पहले चार ओवर पावरप्ले के तौर पर खेलेगी जबकि बाकी बचे दो ओवर 11वें ओवर के बाद कभी भी ले सकेगी।

एक्स फैक्टर प्लेयर : टीम शीट पर 12वें और 13वें प्लेयर का नाम जा सकता है। एक्स फैक्टर प्लेयर पहली पारी के 10वें ओवर बाद ही बदला जा सकता है। (जिसने बल्लेबाजी न की हो, या 1 से ज्यादा ओवर न फेंका हो)

द बैश बूट : जीतने पर चार प्वाइंट मिलेंगे। तीन जीत के और एक बोनस के रूप में। बोनस अंक चेज करने वाली टीम को पहले 10 ओवर तक 10 की रन रेट रखने पर मिलेगा। नहीं हुआ तो फील्डिंग टीम के पास एक अंक जाएगा।