Sports

जालन्धर: माउंट मौंगानुई में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार से हताश न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम हारे यह बड़ी बात नहीं है। लेकिन जिस तरह हारे यह थोड़ी समस्या है। सारा क्रैडिट भारतीय क्रिकेटरों को जाता है। पिच हमारे पिछले मुकाबलों से थोड़ी धीमी निकली। हमने बीच में गेंद से कुछ अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन 324 का स्कोर लक्ष्य का पीछा करते वक्त बड़ा टारगेट होता है। हमारे पास कई ऐसे मौके आए जब हम भारत को 300 से नीचे आसानी से रोक सकते थे। लेकिन ऐसा हो न पाया। 
विलियमसन ने कहा- शुरुआती विकेट गंवाना हमारे लिए नुकसानदेह रहा। यह ऐसा विकेट था कि अगर आपके हाथ में विकेट हो तो आप अच्छी क्रिकेट खेलते हुए किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हो। उक्त मैच में भी अगर हमारे हाथ विकेट होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था। वैसे भी हर मैच से आपको सीख मिलती है जो हमें आगामी मैचों के लिए बचाकर रखनी है।