Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चेस कॉम द्वारा हर वर्ष विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच ऑनलाइन होने वाली स्पीड चैस चैंपियनशिप का खिताब एक बेहद करीबी फाइनल में विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ी चीन की हाउ ईफ़ान नें अपने नाम कर लिया है । ईफ़ान नें फाइनल में भारत की हरिका द्रोणावल्ली को 14.5-13.5 के बेहद नजदीकी स्कोर से पराजित करते हुए जीत दर्ज की ।

PunjabKesari

स्पीड चैस के पहले सेट में 5 मिनट प्रति खिलाड़ियों के नौ मैच हुए जिसमें दोनों का स्कोर 4.5-4.5 से बराबर पर था पर दूसरे सेट में 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के 9 मैच में हाऊ हरिका से 5-4 से आगे निकल गयी और कुल स्कोर 9.5-8.5 हो गया , इसके बाद हुए 1 मिनट के दस मुक़ाबले जिसमें हरिका एक अंक अधिक हासिल नहीं कर सकी और स्कोर 5-5 रहा और हाऊ 14.5-13.5 से ख़िताबी जीत दर्ज करने में सफल रही ।