Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने आईजोल एफसी को हराकर दूसरी बार हीरो आई-लीग का खिताब अपने नाम किया। मैच के 80वें मिनट में सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा ने मोहन बागान को बढ़त दिलायी जो अन्त में विजयी गोल साबित हुआ।

PunjabKesari

 

इस लीग में अबतक 16 मैचों में 39 अंक बटोर चुकी मोहन बागान ने इस जीत के साथ खिताब भी अपने नाम कर लिया। मोहन बागान अब लीग में अपने दूसरे प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल पर 16 अंको की बढ़त बना चुका है। ईस्ट बंगाल अब अगर अपने सभी मैच जीत लेती है तब भी मोहन बागान की बढ़़त ईस्ट बंगाल पर बनी रहेगी।

PunjabKesari

 

इससे पहले मोहन बागान ने 2014-15 में भी यह खिताब अपने नाम किया था। मोहन बागान से पहले गोवा की फुटबॉल क्लब डेम्पो ने भी 2009-10 का खिताब 4 मैच रहते ही कर लिया था। गौरतलब है कि आई-ली भारत में हीरो सुपर लीग (आईएसएल) की तरह ही फुटबॉल टूर्नामेंट है। 2007-08 में शुरूआत के बाद यह इस लीग का 13वां सीजन है।