स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने 405 क्रिकेटरों की सूची रिलीज कर दी है। इस बार हालांकि मिनी ऑक्शन देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी यह देखना दिलचस्प रहेगा कि काैन सा खिलाड़ी कितना पैसा हासिल कर पाएगा। पिछले सीजन में भी कई नए सितारे नजर आए जो करोड़ों की कीमत हासिल करने में सफल रहे। आइए 2023 की मिनी नीलामी से पहले उन गेंदबाजों पर नजर डालें जो 2022 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे-
1. दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 67 विकेट हासिल किए हैं, आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची में वह सबसे ऊपर थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह मैच खेल नहीं पाए। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले दीपक चाहर को चेन्नई ने रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर उन्हें मेगा ऑक्शन में कड़ी बोली लगाने के बाद वापस लिया था। अब 2023 के लिए फिर से चाहर चेन्नई में ही नजर आएंगे।

2. शार्दुल ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था। आईपीएल 2022 के 14 मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए. जबकि इस दौरान इकॉनमी 9.79 की रही। साथ ही बल्लेबाजी में तकरीबन 138 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए. दरअसल, शार्दुल ठाकुर साल 2017 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है।

3. लॉकी फर्ग्यूसन
आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन को पूरे 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस सीजन के फाइनल में फर्ग्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। टाइटंस के तेज गेंदबाज ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी और इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक द्वारा पहले बनाया गया रिकॉर्ड टूट गया था। हालांकि फर्ग्यूसन को 2023 के लिए गुजरात ने रिलीज कर दिया था।

4. प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर भी पिछले सीजन के लिए हुई नीलामी में कई फ्रेंचाइजी उतावले दिखे, लेकिन एक करोड़ की बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज को राजस्थान रायल्स ने तब सबसे ज्यादा 10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया था। कृष्णा ने फिर 17 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे।

5. आवेश खान
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दस करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर आवेश खान को अपने साथ जोड़ने का काम किया था। इसके साथ ही आवेश खान आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम को पछाड़ दिया था, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। खास बात यह थी कि आवेश ने अपना बेस प्राइस तब 20 लाख रखा था।
