Sports

✍️ निकलेश जैन, बुखारेस्ट, रोमानिया

ग्रांड चेस टूर सुपरबेट क्लासिक शतरंज 2025 में आठवें राउंड का परिणाम भारत के लिए बेहद खास रहा। जहां एक ओर आर प्रज्ञानानंदा ने अमेरिका के वेसली सो को पराजित कर टूर्नामेंट में बढ़त बनाई, वहीं दूसरी ओर भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए वापसी का संकेत दिया।

लगातार खराब परिणामों से जूझ रहे गुकेश ने आखिरकार लेवोन अरोनियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 चालों में जीत दर्ज की। राय लोपेज़ ओपनिंग से शुरू हुई इस बाजी में वज़ीरों की शुरुआती अदला-बदली के बाद आए मध्य खेल में गुकेश ने अपने ऊंट, घोड़े और राजा की बेहतरीन तालमेल से खेल को नियंत्रण में ले लिया। इस जीत के साथ वे आखिरी स्थान से सीधे सातवें पायदान पर आ पहुंचे हैं।

इस जीत से न सिर्फ टूर्नामेंट में उनका मनोबल बढ़ा है, बल्कि आगामी नॉर्वे शतरंज 2025 के लिए आत्मविश्वास भी लौटा है, जहां उन्हें विश्व नंबर-1 मैग्नस कार्लसन से भी मुकाबला करना है। ऐसे में यह जीत उनके लिए मानसिक रूप से बेहद अहम साबित हो सकती है।

अब अंतिम राउंड में गुकेश का सामना सफेद मोहरों से अमेरिका के फबियानों कारुआना से होगा, जो उनके सबसे खास प्रतिद्वंद्वियों में गिने जाते हैं। वहीं प्रज्ञानानंदा सफेद मोहरों से लेवोन अरोनियन के खिलाफ खेलेंगे। टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारत के दोनों सितारों पर देशभर की निगाहें टिकी रहेंगी।