Sports

नई दिल्ली : क्रिस गेल नहीं रुकेंगे। चाहे वो आईपीएल हो या सीपीएल। गेल का बल्ला जब गरजेगा तो इसकी धूम दूर तक सुनने को मिलेगी। अब फिर से गेल के बल्ले की गूंज सुनने को मिली है। मौका है- जिमबाब्वे के हरारेस्टेडियम में चल रहे वल्र्ड क्रिकेट कप क्वालिफायर के वार्माअप मैच का। वैस्टइंडीज की टीम के सामने थी यूएई। वैस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल और इवन लेविस ने पारी की शुुरुआत की। उम्मीद मुताबिक ही गेल ने आती ही यूएई के गेंदबाजों को बाउंड्री दिखाई शुरू कर दिया। साथ खड़े लेविस तो सिर्फ सिंगल निकालकर गेल को ही स्ट्राइक रेट देते हुए दिखे। गेल इस कदर खतरनाक दिखे कि उन्होंने सिर्फ 91 गेंदों की पारी में 123 रन ठोक डाले। इसमें 11 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके भी शामिल थे। गेल जब 29वें ओवर में इमरान हैदर की गेंद पर आऊट हुए तब तक वैस्टइंडीज का स्कोर 191 रन हो चुका था। गेल के आऊट होते ही क्रीज पर आए शिमरेन हेमीमीर ने भी अपने बल्ले की चमक दिखानी शुरू कर दी। उन्होंने भी 93 गेंदों का सामना करते हुए 127 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान हेमीमीर ने 14 चौके और चार छक्के भी लगाए। वहीं शाई होप 35 और जेसन होल्डर ने 6 गेंद में 12 रन बनाकर वैस्टइंडीज का स्कोर 50 ओवर में 357 पर ला खड़ा किया।
जवाब में खेलने उतरी यूएई की टीम ने भी कड़ी टक्कर दी। चिराग सूरी ने 38 रन बनाकर यूएई को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन यूएई को वैस्टइंडीज की टक्कर में लाने का काम किया रमीज शहजाद ने। शहजाद ने 107 गेंदों में 112 रनों की अपनी पारी में चार छक्के और 9 चौके उड़ाए। उनका साथ शैयमन अनवर ने बाखूबी दिया। अनवर ने भी 62 गेंद में 64 रन बनाकर यूएई को गेेम में वापस लाने का काम किया। अंत में अदनान मुफ्ती ने भी महत्वपूर्ण 45 रन बनाए लेकिन यह इतने नहीं थे कि वैस्टइंडीज के पहाड़ जैसे स्कोर को पार कर सके। नतीजतक यूएई की पूरी टीम 50 ओवर में 297 रन ही बना पाई। वैस्टइंडीज ने 60 रन से मैच जीता। हिटमेर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।