Sports

गुरुग्राम : भारत के राशिद खान और एस चिकारंगप्पा रविवार को चौथे और अंतिम राउंड के बाद हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय रहे जबकि खिताब स्कॉटलैंड के स्टीफन गेलेचर ने जीता।  डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन गेलेचर ने एक अंडर 71 का कार्ड खेला और नौ अंडर 279 के स्कोर के साथ खिताब जीता। उन्होंने एक शॉट के अंतर से खिताब अपने नाम किया।

भारत के दो खिलाडिय़ों ने टॉप-10 फिनिश हासिल करने में कामयाबी पाई। चिका तीसरे राउंड के बाद संयुक्त छठे स्थान पर थे लेकिन आखिरी राउंड में दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर संयुक्त 10वें स्थान पर खिसक गए। राशिद ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और 11 स्थान का सुधार कर संयुक्त 10वां स्थान हासिल कर लिया। चिका और राशिद का स्कोर चार अंडर 284 रहा।  भारत के शीर्ष गोल्फर शुभंकर शर्मा ने चौथे राउंड में तीन ओवर 75 का कार्ड खेला और पार 288 के स्कोर के साथ संयुक्त 27वें स्थान पर रहे। अन्य भारतीय खिलाडिय़ों में गगनजीत भुल्लर (संयुक्त 39वें), एसएसपी चौरसिया(संयुक्त 45वें), अजितेश संधू (संयुक्त 54वें) ,राहिल गंगजी और गौरव प्रताप सिंह (संयुक्त 69वें) स्थान पर रहे।