Sports

सैन जुआन (प्यूर्टो रिको) : जमैका में एक फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।   पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि गोलीबारी सोमवार देर रात किंग्सटन की राजधानी में एक मैच के दौरान हुई। अभी हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इस गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए है। 

पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगा रही है। जमैका के ग्लीनर अखबार के मुताबिक यह फुटबॉल मैच प्लेजेंट हाइट्स में आयोजित किया जा रहा था और यह अतीत में हिंसा से जूझ चुका है। गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया।