Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया। यह बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। साथ ही रनों के अंतर में बांग्लादेश ने 2005 के बाद सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले 2005 में जिंबाव्बे के खिलाफ 226 रनों से बांग्लादेश ने जीत दर्ज की। अगर बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत की तो वह इंग्लैंड के नाम है, जिसका 93 सालों से रिकॉर्ड नहीं टूटा। आइए जानें टेस्ट इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत के बारे में

-  इंग्लैंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से मात दी थी। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

- 1928 में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से 1934 में लिया था। जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को टेस्ट में 562 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

- वहीं बांग्लादेश ने 17 जून को अफगानिस्तान को 546 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाने का काम किया। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है।

PunjabKesari

- 1911 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 530 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है।

- 2018 में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 1911 की हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेते हुए टेस्ट इतिहास की 5वीं बड़ी जीत दर्ज की थी। तब साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराया था।