Sports

 

कुआलालम्पुर : कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्वकप फुटबाल टूर्नामेंट के एशियाई क्वालिफायर के राउंड दो का ड्रॉ बुधवार को निकाला जाएगा और इसका खेल चैनल डीस्पोर्ट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रारंभिक संयुक्त क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में एशिया की 35 से 46 रैंकिंग की टीमों को दो पूल में बांटा गया था। पहले राउंड के बाद बंगलादेश, कंबोडिया, गुआम, मलेशिया और मंगोलिया ने दूसरे राउंड में जगह बनाई जबकि मकाऊ और श्रीलंका के बीच मैच का परिणाम अभी लंबित है।

ड्रॉ कुआलालम्पुर के एएफसी हाउस में निकाला जाएगा जिसमें शीर्ष 40 देशों को आठ टीमों के पांच ग्रुप में बांटा गया है। ड्रॉ की सीडिंग 14 जून को फीफा रैंकिंग पर आधारित है। 2018 में रूस में हुए फीफा विश्वकप में एशिया से जापान, दक्षिण कोरिया, सउदी अरब और ईरान ने हिस्सा लिया। जापान राउंड-16 में पहुंचने वाली एशिया की एकमात्र टीम थी जहां उसे बेल्जियम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह ड्रॉ भारतीय समयानुसार बुधवार को दोपहर ढाई बजे निकाला जाएगा और इसका डीस्पोर्ट पर सीधा प्रसारण होगा।