Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: कतर में हो रहे यहां फीफा विश्व कप के लिए फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं अरब देश में हो रहा यह विश्व कप काफी विवादों मे भी रह रहा है। ईरानी खिलाड़ियों द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच से पहले राष्ट्रगान गाने से इनकार करने के बाद, टूर्नामेंट में एक और विवाद  शुरू हो गया है, क्योंकि बुधवार को खेले गए जापान के साथ मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखकर प्रतिबंधित "वनलव" आर्मबैंड पर कतर सरकार के अपना विरोध दर्ज कराया है। 

दरअसल, कतर में समलैंगिकता एक अपराध है और कई फुटबॉल टीमें और अन्य बड़ी सख्शियतें कतर सरकार के इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। वहीं कतर सरकार के इस कानून के विरोध में लोग "वन लव" आर्मबैंड पहन रहे हैं जो LGBTQ+ समुदाय के लोगों का समर्थन करता है। हालांकि, कतर सरकार ने इस आर्मबैंड को पहनने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन जर्मनी के खिलाड़ी कतर सरकार के इस फैसले पर चुप रहने की बजाय अपनी आवाज दृढ़ता से आगे रख रहे हैं, इसी कारण जर्मनी के खिलाड़ियों ने सरकार के इस वन लव बैंड के प्रतिबंध के विरोध में अपना विरोध मुंह पर हाथ रखकर जताया है।

PunjabKesari

जर्मनी के सभी खिलाड़ियों ने यहां इस प्रकार से विरोध जताया, वहीं जर्मनी फुटबॉल महासंघ भी खिलाड़ियों के इस फैसले को लेकर खिलाड़ियों के साथ हैं। जर्मनी फुटबॉल महासंघ ने् ट्विट कर कहा,"यह कोई राजनीतिक स्टैंड नहीं है, मानवाधिकारों के मसले पर कोई समझौता मान्य नहीं होगा। आर्मबैंड को प्रतिबंधित करना वास्तव में हमारे अभिव्यक्ति के अधिकार को प्रतिबंधित करने जैसा है.' 

जर्मनी की गृह मंत्री ने पहना वन लव बैंड


मैदान में यहां जर्मनी के खिलाड़ियों ने मुंह ढक कर अपना विरोध जताया हैं, वहीं जर्मन की आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर भी स्टेडियम में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के बगल में बैठे 'वन लव' आर्मबैंड पहने हुए नजर आई हैं। नैंसी फेसर ने कतर की यात्रा दौरान कहा था,"यह ठीक नहीं है, महासंघों को कैसे दबाव में रखा जा रहा है। आज के समय में यह समझ से बाहर है कि फीफा नहीं चाहता कि लोग खुले तौर पर सहिष्णुता और भेदभाव के खिलाफ खड़े हों। यह हमारे समय दौरान फिट नहीं होता है और यह लोगों के लिए उचित नहीं है।"

PunjabKesari

गौरतलब है कि विश्व कप की सबसी बड़ी संस्था फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन) सात  टीमों को विविधता और सहिष्णुता के प्रतीक आर्म बैंड के पहनने पर प्रतिबंधित करने की चेतावनी दे चुका है।