Sports

मॉस्को ( रूस ) कोरोना के चलते बंद पड़ी खेल गतिविधियों में शतरंज एक नयी जान फूकता नजर आ रहा है कारण है एक के बाद एक लगातार हो रहे बड़े मुकाबलों की । अब बारी है विश्व शतरंज द्वारा शतरंज इतिहास के पहले ऑनलाइन नेशन्स कप के मुक़ाबले की जहां दुनिया की छह बेहतरीन टीमें आज से मुक़ाबला खेलेंगी । राउंड रॉबिन आधार पर यह रैपिड मुक़ाबला टीम स्पर्धा के आधार पर लगातार छह दिन खेला जाएगा ।  फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप के पहले और दूसरे राउंड के लिए मैच की घोषणा कर दी गयी है । पहले राउंड में पाँचवी वरीय भारतीय टीम  चौथी वरीय टीम अमेरिका का सामना करेगी । भारतीय टीम के लिए पहले बोर्ड पर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कमान सम्हालेंगे तो और उनका मुक़ाबला हिकारु नाकामुरा  से हो सकता है जबकि दूसरे बोर्ड पर विदित गुजराती  के सामने होंगे विश्व नंबर दो फबियानों करूआना ,तीसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा के सामने होंगे लिनियर दोमिंगेज । जबकि एक बचे महिला आरक्षित बोर्ड पर मौजूदा विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी अमेरिका की इरिना कृश का सामना करेंगी । अगर भारत के पुरुष खिलाड़ी किसी तरह मैच को बराबर पर भी रखे तो महिला बोर्ड पर हम्पी की मौजूदगी भारत को जीत दिला सकती है । दूसरे राउंड में भारत के सामने होगी रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम जिसमें तैमूर रद्जाबोव ,अलीरेजा फिरौजा ,अमीन बासेम और अन्ना मुजयचूक शामिल है । भारतीय टीम को मजबूत पुरुष लाइनउप इस मैच में जीत का कारण बन सकता है । 

अन्य मुकाबलों में पहले राउंड में संयुक्त यूरोप की टीम रूस से ,चीन की टीम रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगी  तो दूसरे राउंड में रूस अमेरिका से तो सयुंक्त यूरोप चीन से टाकराएगा ।