Sports

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में चौंथे दौर के टाईब्रेक मुकाबलों के बाद भारत के चार और खिलाड़ी अंतिम दौर में प्रवेश कर गए है । सबसे बड़ा उलटफेर किया भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें , उन्होने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा को लगातार दो रैपिड मुकाबलों में मात देते हुए अंतिम 16 में अपना स्थान बना लिया है और अब उनका मुक़ाबला हंगरी के फ्रेंक बेकेर्स से होगा । भारत के शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश नें रैपिड टाईब्रेक में 1.5-0.5 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना चीन के हाउ वाङ से होने की संभावना है । वहीं विश्व नंबर 5 खिलाड़ी यान नेपोमनिशि से हारकर निहाल सरीन विश्व कप से बाहर हो गए है । तो पुरुष वर्ग में अब अंतिम 16 में भारत के चार खिलाड़ी गुकेश , विदित , अर्जुन और प्रज्ञानन्दा नजर आएंगे ।

महिला वर्ग से भारत के लिए बुरी खबर आई जब देश की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को जॉर्जिया की बेला खोटेनाश्विली से टाईब्रेक में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा और वह विश्व कप से बाहर हो गयी है । हालांकि हरिका द्रोणावल्ली नें फ्रांस की एलिने रोएबेर्स को टाईब्रेक में मात देते अंतिम 8 में जगह बना ली है ।