Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेटर इन दिनों घरों में लाॅकडाउन हैं। ऐसे में खिलाड़ी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने भी सोशल पर एक फैंस से बातचीत करने के लिए सवाल जवाब का सेशन रखा और इस दौरान खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें पहली बार कितने पैसे मिले थे और इन पैसों का उन्होंने क्या किया। 

भुवनेश्वर ने ट्विटर पर सवाल जवाब के सेशल के दौरान कई लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने भुवी से पूछा कि आपकी पहली तनख्वाह कितनी थी? क्या आप जानते हैं कि आपने उन पैसों के साथ क्या किया था। इसका जवाब देने के लिए मेरठ के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें पहली तनख्वाह के रूप में 3000 रुपए मिले थे। इन पैसों से उन्होंने शाॅपिंग की थी और कुछ पैसे बचाए थे। 

PunjabKesari

इस दौरान भुवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नए नियमों के तहत गेंद पर स्लाइवा ना लगाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर हर जगह पसीना बहाना संभव नहीं और आईसीसी को इसके विकल्प का सुझाव देने को कहा। उन्होंने कहा कि आशा है कि चीजें जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी।