Sports

नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के चाैथे मैच में दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया। वह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे आैर पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 
PunjabKesari

फखर ने 156 गेंदों में 134.62 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चाैके आैर 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस धुआंधार पारी के साथ सईद पूर्व क्रिकेटर अनवर का 21 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया आैर पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
PunjabKesari

फखर से पहले सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए बड़ी पारी खेली थी। 1997 में चेन्नई में भारत और पाकिस्तान पाकिस्तान के वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 146 गेंदों का सामना करके 194 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 22 चौके और 5 छक्के निकले। 

PunjabKesari
ये खिलाड़ी भी लगा चुके हैं दोहरा शतक
सचिन तेंदुलकर (200*) 24 फरवरी 2010 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
रोहित शर्मा (209)  2 नवंबर 2013 आस्ट्रेलिया के खिलाफ 
रोहित शर्मा (264) 14 नवंबर 2014 श्रीलंका के खिलाफ
रोहित शर्मा (208*) 13 दिसंबर 2017 श्रीलंका के खिलाफ
वीरेंद्र सहवाग (219) 8 दिसंबर 2011 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 
क्रिस गेल (215) 24 फरवरी 2015 जिम्बाम्बे के खिलाफ
मार्टिन गप्टिल (237*) 22 मार्च 2015 वेस्‍टइंडीज के खिलाफ