Sports

फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन अब एक्सपो दुबई में आयोजित किया जाएगा । नवंबर 2020 में विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अब अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) नें इसे 24 नवंबर से 16 दिसंबर 2021 के बीच कराने की घोषणा कर दी है । मौजूदा विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन इसमें अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे और उनके सामने होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट का विजेता जिसे अप्रैल 2021 में रूस के एकातेरिनबर्ग में सम्पन्न करा लिया जाएगा । दोनों खिलाड़ी 2 मिलियन यूरो तकरीबन 20 करोड़ रुपेय की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे ।

हालांकि इस बार हमेशा की तरह विश्व चैंपियनशिप 12 क्लासिकल मैच की ना होकर 14 मैच की होगी । मैग्नस कार्लसन का यह पांचवां विश्व चैम्पियनशिप मैच होगा, सबसे पहली बार 2013 में भारत के विश्वनाथन आनंद को उन्होने पराजित किया था और इसके बाद 2014 मे भी आनंद से ही उन्होने विश्व चैंपियनशिप जीती । 2016 में रूस के सेरगी कार्याकिन तो 2018 में अमेरिका के फबियानों करूआना को हराकर कार्लसन नें विश्व विजेता का ताज बरकरार रखा । 30 वर्षीय कार्लसन ने 19 वर्ष की उम्र से विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था और क्लासिकल शतरंज में सबसे लंबे समय तक यह रिकॉर्ड उन्होने आज भी बनाए रखा है । कार्लसन क्लासिकल के अलावा शतरंज के 'रैपिड' और 'ब्लिट्ज' प्रारूपों में वर्तमान विश्व चैंपियन भी हैं।