Sports

कोलकाता : मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन (10 हजार मीटर) इस्राइल की लोनाह सालपेटर 25 दिसंबर को यहां आयोजित होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25के दौड़ के एलीट महिला वर्ग में मुख्य आकर्षण होंगी।

खिताब की दावेदार लोनाह को यहां तंजानिया की फैलूना मतंगा से कड़ी चुनौती मिलेगी जो इस दौड़ के पिछले दो सत्र में तीसरे स्थान पर रहीं थी। इस बार उनकी कोशिश प्रदर्शन में सुधार करके खिताब जीतने की होगी। इस साल रिगा मैराथन और सेविला मैराथन में जीत दर्ज करने वाली इथोपिया की धावक क्रमश: बिर्के देबेले और गुटेनी शोन यहां अपनी सफलता को दोहराना चाहेंगी। 

पुरुषों के वर्ग में कीनिया के लियोनार्ड बारसोटन और इथोपिया के तारिकु बेकेले शीर्ष खिलाड़ी होंगे। तारिकु 2017 के विजेता केनेंइसा बेकेले के भाई है। बेकेले लंदन ओलंपिक में 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य जीत चुके हैं जबकि बारसोटोन विश्व क्रास कंट्री में दो बार के रजत पदक विजेता हैं। ये पदक उन्होंने 2013 में अंडर 20 और फिर 2017 में सीनियर स्तर पर जीता।