Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा। भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। भारत के पास अब मौका है कि वह ईडेन गार्डन में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करे। रोहित शर्मा की बतौर नियमित कप्तान यह पहली सीरीज है और वह अगर न्यूजीलैंड को इस मैच में हरा देंगे तो एक नया रिकॉर्ड बना देंगे।

रोहित शर्मा के लिए कोलकाता का ईडेन गार्डन का मैदान बहुत खास मायने रखता है। रोहित शर्मा ने आईपीएल का पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला था और इसी मैदान पर ही उन्होंने पहली बार आईपीएल का खिताब अपनी टीम के नाम किया था। इसी मैदान पर रोहित ने टेस्ट में डेब्यू किया और शतक लगाया था। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी भी इसी मैदान पर खेली थी। रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे। देखें रोहित शर्मा के ईडेन गार्डन में रिकॉर्ड- 

आईपीएल डेब्यू - 2008 
आईपीएल शतक - 2013
आईपीएल कप्तानी डेब्यू - 2013
पहला आईपीएल खिताब - 2013
टेस्ट डेब्यू - 2013
पहला टेस्ट शतक - 177 रन, 2013
वनडे की सबसे बड़ी पारी - 264 रन, 2014
दूसरा आईपीएल खिताब - 2015
अंतरराष्ट्रीय रन - 569, औसत 71
टी20I रन - 466, औसत, 47

अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा देते हैं तो उनके लिए यह मैदान और भी खास हो जाएगा। क्योंकि बतौर नियमित कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज है और वह इसे 3-0 से जीतकर ईडेन गार्डन के मैदान को और भी खास बनाना चाहेंगे।