Sports

खेल डैस्क : भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले के एक दिन बाद ही प्रेमदासा स्टेडियम की पिच ने ऐसी टर्न ली जिसका फायदा उठाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम (Team india) को 200 रनों के पास रोक दिया। टीम इंडिया का पहला विकेट 80 रन पर गिरा था। लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने 5 विकेट लेकर भारत के लिए मुश्किल स्थिति खड़ी कर दी। यही नहीं, इसके असलंका ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और भारत को 200 रनों से आगे बढ़ने नहीं दिया। बहरहाल, मैच के दौरान डुनिथ वेललेज  एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।

 

 

श्रीलंका के लिए वनडे में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
20 वर्ष 246 दिन - डुनिथ वेललेज बनाम भारत, कोलंबो, 2023
21 वर्ष 65 दिन - चरिथ बुद्धिका बनाम जिमबाब्वे, शारजाह, 2001
21 वर्ष 141 दिन - थिसारा परेरा बनाम भारत, दांबुला, 2010
21 दिन 241 दिन - थिसारा परेरा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2010
21 वर्ष 233 दिन - उवैस करनैन बनाम न्यूजीलैंड, मोरातुवा, 1984

 


डुनिथ ने श्रीलंका के लिए अभी तक 1 टेस्ट और 13 वनडे मुकाबले खेले हैं। भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी को देखकर भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन भी उनसे प्रभावित नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वेललेज की गिल को फेंकी गई गेंद किसी भी स्पिनर के लिए एक ड्रीम बॉल की तरह है। यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पिच पर ट्रिपल स्पिन दिख रही है। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।