Sports

क्राकों ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) चैंपियन चैस टूर के आठवे पड़ाव एमचैस रैपिड शतरंज का खिताब रोमांचक टाईब्रेक के बाद आखिरकार पोलैंड के यान डूड़ा नें अपने नाम कर लिया ।बेस्ट ऑफ 2 फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन डूड़ा नें अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव को 3-1 से पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली थी और दूसरे दिन उन्हे ख़िताबी जीत के लिए सिर्फ 2 अंक की जरूरत थी पर दूसरे दिन ममेद्यारोव नें शानदार वापसी करते हुए पहले दोनों मैच जीतकर और तीसरा ड्रॉ खेलते हुए 2.5 – 0.5 से दूसरा दिन अपने नाम कर लिया और स्कोर 1-1 हो गया । और ऐसे में विजेता का निर्णय ब्लिट्ज टाईब्रेक से होना निर्धारित था ।

PunjabKesari

पहले ब्लिट्ज टाईब्रेक में डूड़ा नें काले मोहरो से खेलते हुए क्यूजीडी ओपनिंग में मात्र 19 चालों में खेल जीता जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपनिंग में 32 चालों में बाजी जीतकर टाईब्रेक 2-0 से अपने नाम करते हुए एमचैस रैपिड 2022 का खिताब जीत लिया ।

डूड़ा को विजेता के तौर पर 25000 यूएस डॉलर दिये गए ।