लंदन : पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए जापान के केई निशिकोरी को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 24वीं सीड निशिकोरी से यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला दो घंटे 34 मिनट में जीता। इस हार से निशिकोरी का पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया।
निशिकोरी पहली बार विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में खेल रहेे थे। जोकोविच ने इस जीत के साथ निशिकोरी के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा और उसे 14-2 पहुंचा दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने इस तरह निशिकोरी के खिलाफ पिछले 13 मैच लगातार जीत लिए हैं।
सर्बियाई खिलाड़ी चोटों और खराब फार्म के कारण विश्व रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर हो गए थे लेकिन विंबलडन से पहले क्वींस क्लब चैंपियनशिप में उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर दिखाया था कि वह वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम में कुछ कर गुजरने को तैयार हैं और अब वह सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। जोकोविच ने ग्रैंड स्लेम में अपनी 249वीं जीत दर्ज की।