Sports

नई दिल्ली : टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश सिंह पंवार ने दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल राफइल और पिस्टल चयन ट्रायल तीन और चार के दूसरे दिन बुधवार को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। विश्व के नंबर एक निशानेबाज राजस्थान के दिव्यांश ने 253.1 अंकों के साथ पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के चौथे ट्रायल में फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। 

दिव्यांश क्वालीफाइंग में 629.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन फाइनल्स में उन्होंने आखिरी शॉट पर 10.9 का स्कोर कर जीत अपने नाम करने के साथ-साथ पिछला विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा। इस श्रेणी में एक अन्य टोक्यो 2020 कोटा प्राप्त खिलाड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने दिव्यांश को कड़ी टक्कर दी। ऐश्वर्या का आखिरी शॉट 10.4 और कुल स्कोर 252.8 रहा जो दिव्यांश से महज 0.2 अंक ही कम था। दोनों 23वें शॉट पर 232 के स्कोर के साथ एक बराबरी पर थे। दिव्यांश का आखिरी शॉट 10.9 रहा जबकि ऐश्वर्या का 10.4 रहा। दिव्यांश ने इस शॉट के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।