Sports

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप में एक तरफ जहां बारिश और एल.ई.डी. बेल्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, एक और अफगानिस्तान की एंकर दिवा पतंग भी सुॢखयां बटोरने में कामयाब हो रही है। अफगानिस्तान के एक चैनल की एंकर दिवा हर मैच में अफगानिस्तान के कल्चर को बढ़ावा देती नजर आती है। वह हर मैच में अफगानिस्तान के पारंपरिक परिधान पहनकर आती है जिससे वह हर किसी के आर्कषण का केंद्र बनी रहती है।

DIVA PATANG most beautiful Afganistan anchor in cricket world cup

बीते दिनों भरतीय एंकर रिधिमा पाठक के साथ उनकी एक इंटरव्यू चर्चा में आई थी। इसमें दिवा रिधिमा को अफगानी भाषा के कुछ शब्दों का मतलब बता रही थी। दिवा ने बताया अफगानिस्तान के गांवों में सुंदर लड़कियों को कोची पुकारा जाता है।

DIVA PATANG most beautiful Afganistan anchor in cricket world cup

वहीं, जब रिधिमा ने उन्हें बताया कि वह पंजाबी सूट में सोहणी कुड़ी लग रही हैं तो वह दोनों मुस्करा दिए। बता दें कि दिवा ने एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम को विश्व कप का दूसरा दावेदार बताया था।

DIVA PATANG most beautiful Afganistan anchor in cricket world cup

दिवा ने कहा था कि विश्व कप में एक से बढ़कर एक टीमें हैं। किसी की बल्लेबाजी उसकी ताकत है तो कोई बॉङ्क्षलग के दम पर विश्व कप जीतने का माद्दा रखता है।

DIVA PATANG most beautiful Afganistan anchor in cricket world cup

दिवा ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के फाइनल जीतने के चांस 50-50 लगते हैं। उनका कहना था कि बाकी टीमें भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इसलिए टीम इंडिया को जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है।

DIVA PATANG most beautiful Afganistan anchor in cricket world cup

वहीं, अफगानिस्तान जीतेगा या नहीं सवाल पर दिवा ने सुंदर जवाब देते हुए कहा कि हम विश्व कप नहीं दिल जीतने आए हैं।