नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप में एक तरफ जहां बारिश और एल.ई.डी. बेल्स चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, एक और अफगानिस्तान की एंकर दिवा पतंग भी सुॢखयां बटोरने में कामयाब हो रही है। अफगानिस्तान के एक चैनल की एंकर दिवा हर मैच में अफगानिस्तान के कल्चर को बढ़ावा देती नजर आती है। वह हर मैच में अफगानिस्तान के पारंपरिक परिधान पहनकर आती है जिससे वह हर किसी के आर्कषण का केंद्र बनी रहती है।
बीते दिनों भरतीय एंकर रिधिमा पाठक के साथ उनकी एक इंटरव्यू चर्चा में आई थी। इसमें दिवा रिधिमा को अफगानी भाषा के कुछ शब्दों का मतलब बता रही थी। दिवा ने बताया अफगानिस्तान के गांवों में सुंदर लड़कियों को कोची पुकारा जाता है।
वहीं, जब रिधिमा ने उन्हें बताया कि वह पंजाबी सूट में सोहणी कुड़ी लग रही हैं तो वह दोनों मुस्करा दिए। बता दें कि दिवा ने एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम को विश्व कप का दूसरा दावेदार बताया था।
दिवा ने कहा था कि विश्व कप में एक से बढ़कर एक टीमें हैं। किसी की बल्लेबाजी उसकी ताकत है तो कोई बॉङ्क्षलग के दम पर विश्व कप जीतने का माद्दा रखता है।
दिवा ने कहा कि उन्हें टीम इंडिया के फाइनल जीतने के चांस 50-50 लगते हैं। उनका कहना था कि बाकी टीमें भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है। इसलिए टीम इंडिया को जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है।
वहीं, अफगानिस्तान जीतेगा या नहीं सवाल पर दिवा ने सुंदर जवाब देते हुए कहा कि हम विश्व कप नहीं दिल जीतने आए हैं।