Sports

नासिक ( निकलेश जैन ) रेल्वे के ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष नें नासिक में आयोजित हुई शतरंज के फटाफट फॉर्मेट राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट के दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए है और अरविंद चितांबरम के बाद एक ही बार में दोनों खिताब जीतने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए है ।नेशनल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में देशभर के करीब सभी राज्यो से कुल 226 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें दूसरे वरीय दीप्तयान घोष नें 11 राउंड में अपराजित रहते हुए कुल 9 अंक बनाए इस दौरान उन्होने 7 मुक़ाबले जीते और चार बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । रेल्वे के अरोण्यक घोष 8.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे जबकि तेलांगना के राजा ऋत्विक तीसरे स्थान पर रहे । रैपिड के सभी मुक़ाबले 15 मिनट + 10सेकंड प्रति चाल प्रति खिलाड़ी के समय पर खेले गए ।

PunjabKesari

इसके बाद हुई नेशनल ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में 3 मिनट + 2 सेकंड प्रति खिलाड़ी के आधार पर कुल 11 राउंड खेले गए जिसमें एक बार फिर दीप्तयान घोष नें 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , हालांकि ब्लिट्ज में तमिल नाडु के मनीष अंटो के खिलाफ उन्हे एकमात्र हार का सामना करना पर पर उन्होने 9 जीत और 1 ड्रॉ के साथ खिताब जीता उनकी सही बड़ी जीत आखिरी राउंड में बंगाल के मित्रभा गुहा के उपर रही । ब्लिट्ज में 9 अंक बनाकर तेलांगना के राजा ऋत्विक दूसरे और गोवा के एथन वाज तीसरे स्थान पर रहे ।

Final Ranking after 11 Rounds

Rk. SNo     Name sex FED Rtg Club/City Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4   TB5 
1 1   GM Ghosh, Diptayan   IND 2547 Railway 9,5 77,5 82,5 70,50 0 9
2 6   GM Raja, Rithvik R   IND 2395 Telangana 9 76 80,5 64,00 0 7
3 16   FM Vaz, Ethan   IND 2323 Goa 9 72 77 61,25 0 8
4 13   FM Aradhya, Garg   IND 2348 Delhi 9 66,5 71,5 56,75 0 8
5 2   GM Mitrabha, Guha   IND 2534 West Bengal 8,5 78 84 63,75 0 8
6 22   IM Hari, Madhavan N B   IND 2295 Tamil Nadu 8,5 78 84 62,50 0 8
7 4   IM Ravi, Teja S.   IND 2428 Andhra Pradesh 8,5 77 82 60,75 0 7
8 24   FM Wagh, Suyog   IND 2288 Maharashtra 8,5 76,5 82,5 62,25 0 8
9 5   IM Aronyak, Ghosh   IND 2417 Railway 8,5 71,5 77 56,50 0 7
10 17   IM Srihari, L R   IND 2322 Tamil Nadu 8 74,5 80 54,25 0 7