Sports

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम 2019 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी और अपने नौ राउंड रॉबिन लीग मैचों को छह अलग-अलग स्थलों पर खेलेगी। भारतीय टीम साउथेम्प्टन ( दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान ), बर्मिंघम ( इंग्लैंड और बांग्लादेश ) और मैनचेस्टर ( पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ) में दो-दो मैच जबकि ओवल ( ऑस्ट्रेलिया ), नॉटिंघम ( न्यूजीलैंड ) और लीड्स ( श्रीलंका ) में एक-एक मैच खेलेगी।       

भारत के मैच :
पांच जून : दक्षिण अफ्रीका ( साउथेम्प्टन )      
नौ जून : ऑस्ट्रेलिया ( ओवल )
13 जून : न्यूजीलैंड ( नॉटिंघम )
16 जून : पाकिस्तान ( मैनचेस्टर )
22 जून : अफगानिस्तान ( साउथेम्प्टन )
27 जून : वेस्टइंडीज ( मैनचेस्टर )
30 जून : इंग्लैंड ( बर्मिंघम )
दो जुलाई : बांग्लादेश ( र्बिमंघम )
छह जुलाई : श्रीलंका ( लीड्स )

नौ जुलाई : पहला सेमीफाइनल ( मैनचेस्टर )     
11 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल ( बर्मिंघम )     
14 जुलाई : फाइनल ( लॉर्ड्स )