Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज कर इस साल के सीज़न को समाप्त किया। यह आईपीएल सीज़न चेन्नई के लिए सबसे खराब सीज़न में से एक रहा है। यह सीज़न चेन्नई के लिए ही नहीं बल्कि टीम के कप्तान के महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी उतना ही निराशाजनक रहा जितने उनकी टीम के लिए रहा।

PunjabKesari

धोनी के लिए आईपीएल 2020 बेहद ही खराब रहा। इस सीजन में ना तो वह अपनी कप्तानी से टीम को प्लेऑफ में जगह दिला पाए और ना ही अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन दिखा पाए। उनका बल्ला आईपीएल के पूरे सीज़न में शांत रहा। आईपीएल का यह सीज़न धोनी और उनक टीम चेन्नई इसे जल्द से जल्द भूलना चाहेगी।

आईपीएल 2020 में धोनी का प्रदर्शन

200 - रन - आईपीएल सीजन में उनका सबसे कम रन

7 - छक्के - एक आईपीएल सीज़न में उनका सबसे कम

0 - अर्धशतक - पहली बार आईपीएल सीजन में 50 नहीं रन बनाए

25.00 - औसत - एक आईपीएल सीजन में उनकी सबसे कम औसत

116.27- स्ट्राईक रेट - एक आईपीएल सीज़न में उनका दूसरा सबसे खराब स्ट्राईक रेट

PunjabKesari

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस साल चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतकर सीज़न की शुरूआत बहुत अच्छी की थी। आईपीएल के शुरूआती मैचों में टीम को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन टीम के निरंतर गिरते प्रदर्शन के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा और चेन्नई आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

PunjabKesari

चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल प्रदर्शन

मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से जीत
राजस्थान के खिलाफ 16 रन से हार
दिल्ली के खिलाफ 44 रन से हार
हैदराबाद के खिलाफ 7 रन से हार
पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से जीत
कोलकाता के खिलाफ 10 रन से हार
बेंगलुरू के खिलाफ 37 रन से हार
हैदराबाद के खिलाफ 20 रन से जीत
दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट से हार
राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से हार
मुंबई के खिलाफ 10 विकेट से हार
बेंगलुरू के खिलाफ 8 विकेट से जीत
कोलकाता के खिलाफ 6 विकेट से जीत
पंजाब के खिलाफ 9 विकेट से जीत

गौर हो कि धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का तीन बार खिताब अपने नाम किया है। 2008 से 2013 तक धोनी ने चेन्नई को लगातार प्लेऑफ तक पहुंचाया। धोनी ने आईपीएल में अब तक 204 मैच खेलें जिसमें 4632 रन बनाएं है। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 40 से अधिक रहा है। धोनी ने आईपीएल में 216 छक्के भी लगाएं हैं।