Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने श्रीलंकाई टीम के सामने 133 रन का लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच काफी टर्न और गेंद रूक कर आ रही थी। हम जानते थे कि हमारे पास एक बल्लेबाज कम है। लेकिन हमें पता था कि पारी को सूझबूझ के साथ आगे लेकर जाना होगा। हम इस मैच में 10-15 रन पीछे रह गए। यही हार का सबसे बड़ा कारण थआ।

धवन ने आगे कहा कि मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया। युवा खिलाड़ियों का अंत तक हार ना मानने का रवैया काफी अच्छा लगा। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।