Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट चटकाकर हीरो बने टी. नटराजन की क्रिकेट दिग्गज खूब प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर नटराजन एक अलग ही वजह के कारण चर्चा में है। यह कारण है उनका बुमराह के साथ कई समानताओं का मिलना। दरअसल, दोनों प्लेयरों के डैब्यू से जुड़े आंकड़े और फैक्ट बिल्कुल एक जैसे हैं। कोई भी क्रिकेट फैंस इसे जानकर चौक जाएगा। सहवाग ने भी इसपर एक पोस्ट शेयर की है।

 

- दोनों को भारतीय टीम में एक प्लेयर के जख्मी होने पर शामिल किया था। 
- दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे/टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया
- दोनों ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू किया
- दोनों खिलाडिय़ों ने जिसे वनडे में डेब्यू किया वह इंडिया की वनडे सीरीज में एकमात्र जीत थी।
- दोनों प्लेयर ने वनडे डेब्यू में दो विकेट लिए थे।
- दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू में तीन विकेट लिए थे।

अगर नटराजन अगर बुमराह की तरह कही भी प्रभावित करने में सफल रहे तो वह टीम इंडिया के लिए भविष्य में खतरनाक बॉलर साबित हो सकते हैं।

आईपीएल में दोनों ने किया प्रभावित
जसप्रीत बुमराह और टी. नटराजन का टीम इंडिया में आने का राह आईपीएल से खुला था। दोनों अपनी शानदार यॉर्कर लैंथ गेंदबाजी के चलते चर्चा में आए थे। 2020 के आईपीएल के दौरान भी बुमराह जहां  20 से ज्यादा विकेट  लेेने में सफल रहे तो वहीं, हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नटराजन ने सबसे ज्यादा यॉर्कर मारने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अहम मौकों पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया जिसकी बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली।