Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 का 33वां मैच आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जहां हैदराबाद प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली का मकसद एक बार फिर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करना रहेगा। 

हेड टू हेड

कुल मैच - 19 
हैदराबाद - 11 जीते
दिल्ली  - 8 जीते 

प्वाइंट टेबल

दिल्ली कैपिटल्स : मैच - 8, जीत - 6, हार - 2, नेट रन रेट - +0.547, अंक - 12 
सनराइजर्स हैदराबाद : मैच - 7, जीत - 1, हार - 6, नेट रन रेट - -0.623, अंक - 2 

PunjabKesari

पिच रिपोर्ट 

यहां की पिच ने अब तक तेज गेंदबाजों की मदद की है। इस मैच में भी ऐसा करने की संभावना है। 

मौसम 

दुबई में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

ये भी जानें 

  • अमित मिश्रा अगर प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं तो वह आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह लसिथ मलिंगा के 170 विकेट से चार विकेट पीछे हैं जोकि आईपीएल इतिहास में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है। 
  • राशिद खान का दुबई में जबरदस्त टी20 रिकॉर्ड है। उन्होंने 12 मैचों में 4.55 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए हैं। 
  • दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 (32) में सबसे कम छक्के (32) लेकिन सबसे ज्यादा चौके (142) लगाए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, आर अश्विन, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, अवेश खान

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन/खलील अहमद