Sports

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पंजाब के खिलाफ मैच में एक बड़ा यूनीक रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। दरअसल, वार्नर पिछली 9 पारियों से पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगा रहे थे लेकिन दुबई की पिच पर वह केवल 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर वह अर्धशतक लगा देते तो किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 10 पारियों में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते। 
वार्नर की पंजाब के खिलाफ पिछली 10 पारियां
58 (41), 81 (52), 59 (31), 52 (41), 70 (54)*, 51 (27), 70 (62)*, 81 (56), 52 (40), 35 (20)

David Warner, IPL Record, सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वार्नर, KXIP vs SRH, SRH vs KXIP, Sunrisers Hydrabad, IPL news in hindi, Sports news

हालांकि डेविड वार्नर ने इसके अलावा भी पंजाब के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि थी 900 रन पूरी करने की। आईपीएल इतिहास अगर देखा जाए तो डेविड वार्नर किन्हीं दो टीमों के खिलाफ 900+रन बनाने वाले पहले प्लेयर हैं। 
आईपीएल में एक विरोधी के खिलाफ सबसे अधिक रन

David Warner, IPL Record, सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वार्नर, KXIP vs SRH, SRH vs KXIP, Sunrisers Hydrabad, IPL news in hindi, Sports news
939 - रोहित शर्मा बनाम कोलकाता
912 - डेविड वार्नर बनाम कोलकाता
906 - डेविड वार्नर बनाम पंजाब
868 - विराट कोहली बनाम दिल्ली
837 - विराट कोहली बनाम चेन्नई
818 - सुरेश रैना बनाम कोलकाता
818 - सुरेश रैना बनाम मुंबई इंडियंस

बता दें कि डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे खतरनाक प्लेयरों में से एक हैं। उनके नाम 137 मैचों में 5076 रन दर्ज हो चुके हैं। खास बात यह है कि वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 46 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 141 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वार्नर अपने करियर में 489 चौके और 191 छक्के भी लगा चुके हैं।