Sports

गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत ने शानदार शुरूआत की है और उसके खाते में 3 गोल्ड और जुड़ गए हैं। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। वह फाइनल में रिकॉर्ड 454.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। कनाडा के गर्जेगॉर्ज (448.4) ने सिल्वर और इंग्लैंड के डीन बेले (441.2) ने ब्रॉन्ज जीता। शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 16 हो गई है, जिनमें 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत ने अब तक 20 गोल्ड जीत लिए हैं और पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है।

भारत के 21 वर्षीय बॉक्सर गौरव सोलंकी ने पुरूषों की 52 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के ब्रैंडन इरवाईन को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

मेरीकॉम ने 48 किलोग्राम की कैटगरी जीता गोल्ड
इससे पहले 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत की शुरुआत गोल्ड मेडल से हुई। स्टार बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने 48 किलो ग्राम वर्ग में नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिना ओहारा को 5-0 से शिकस्त दी। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम का कॉमनवेल्थ में यह पहला पदक है।