Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: फाफ डू प्लेसिस के अर्धशतक और हरभजन सिंह की गुगली की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा दिया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी पंजाब 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 138 रन ही बना पाई और मैच हार गई। ऐसे में जब क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने आए तो मैच के पहले ही ओवर में गेल का ध्यान भंग हो गया। जिससे मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।  

PunjabKesari
दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की पारी में क्रिस गेल और केएल राहुल मैदान में बल्लेबाजी करने आए तो मैच के पहले ही ओवर में गेल का ध्यान भंग हो गया। सीएसके की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका था। जब वो अपने ओवर की चौथी गेंद फेंकने जा रहे थे कि गेल ने देखा कि उनके ठीक सामने से एक चीयरलीडर साइट स्क्रीन के पास से गुजर रही है। 

PunjabKesari
चीयरलीडर के वहां से गुजरने की वजह से गेल का खेल पर से ध्यान हट गया और इसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। उसके जाने के बाद खेल से फिर शुरू हो पाया। वैसे क्रिस गेल मैच में इस वाक्या के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और दूसरी पारी के दूसरे ओवर में ही वह हरभजन सिंह का गेंद पर आउट हुए।