Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो मैदान के अंदर तो दिलचस्प हैं ही, इसके साथ-साथ वो मैदान के बाहर भी कमाल के इंसान है। ब्रावो को क्रिकेट के अलावा म्यूजिक का भी शौक है। उनका एक गाना (चैम्पियन चैम्पियन) काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद उनका अब एक और हिंदी गाना रिलीज हो गया है। जिसका नाम है CHAMIYA....

ड्वेन ब्रावो के साथ इन सिंगर ने मिलकर गाया गाना 

दरअसल, विंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, CHAMIYA गाना रिलीज हो गया है! हमने इस गाने के काफी ही रोचक बनाया है! मेरी स्टोरी में लिंक देखें! आपको बता दें कि 'छमिया' सॉन्ग को अनुराग भोमिया द्वारा लिखा गया है और गौरव दागोनकर द्वारा कम्पोज किया गया है। इसमें आप सिंगर-गीतकार रिमी नीक की आवाज को गौरव और ब्रावो के साथ सुनेंगे।

ड्वेन ब्रावो के गाने की वीडियो 

PunjabKesari, dj bravo photo, dj bravo images
वही इस वीडियो को ओनबोर्ड फिल्म्स द्वारा निर्देशित किया गया है और राहुल शेट्टी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। सॉन्ग में आप टीकटॉक स्टार गरिमा चौरसिया, जैद दरबार, शयन सिद्दीकी और आलिया हमीदी को भी देख सकते हैं। सांग रिलीज हो गया है।