Sports

माउंट माउंगानुइ : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को कहा कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के भारतीय टीम में आने से साबित हो गया है कि आगामी प्रतिभाएं तेजी से परिपक्व हो रही हैं और इससे टीम के भीतर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। पृथ्वी शॉ ने अक्तूबर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में टीम में जगह बनाई है। दोनों बल्लेबाजों ने एक साल पहले न्यूजीलैंड में भारत की अंडर 19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जीत में अहम भूमिका निभाई। 

शिखर धवन का युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान

PunjabKesari, prithvi shaw photo, prithvi shaw image, shubman gill
शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कहा, ‘‘मेरा मानना है कि युवा खिलाड़ी तेजी से परिपक्व हो रहे हैं जिससे टीम में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी शॉ ने टीम में आकर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया और 70 रन बनाए। इससे पता चलता है कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। टीम के 15 सदस्यों के बीच भी काफी प्रतिस्पर्धा है।’’ शिखर धवन ने पहले वनडे में नाबाद 75 रन बनाकर इस प्रारूप में 5,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं।’’ 

शिखर धवन ने अपने अनुभव के बारे में ये बताया 

PunjabKesari, prithvi shaw photo, prithvi shaw image

आस्ट्रेलिया के बाद अपने खेल में किसी बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हालात एक से ही है। मैं अब अनुभवी खिलाड़ी हूं और यहां पहले भी आ चुका हूं। मुझे पता है कि यहां क्या करना है और क्या नहीं। मुझे पता है कि मैं हर तरह की विकेट पर अच्छा खेल सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैनें न्यूजीलैंड दौरे के लिए फुटवर्क और तकनीक पर कोई काम नहीं किया और किया भी होगा तो बताऊंगा नहीं। अनुभवी होने पर आपका दिमाग स्थिर और शांत हो जाता है।’’ नेपियर में कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के साथ साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विराट के साथ बल्लेबाजी का फायदा यह है कि वह काफी तेजी से स्ट्राइक रोटेट करते हैं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनता है।’’