Sports

नई दिल्लीः विंडीज पर 5 वनडे मैचों की सीरीज 3-1 से जीतने के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम घरेलू मैदान पर लगातार छठी एकदिवसीय श्रृंखला जीत कर लय में आ गई है। उन्होंने कहा कि हम लय में आ गए हैं। मुझे लगता है कि दूसरे और तीसरे एकदिवसीय के बाद हम अच्छा नहीं खेल सके थे।

उन्होंने कहा कि कई बार आपको अच्छा करने के लिए प्रेरणा की जरूर होती है और अंतिम दो एकदिवसीय में हमने शानदार प्रदर्शन किया। विंडीज की इस टीम में दमखम है। उनकी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ी है जो अनुभव के साथ बड़ी टीमों को परेशान कर सकते हैं।’’          

वहीं खलील अहमद के बारे में शास्त्री ने कहा "दाए हाथ के गेंदबाज काफी असरदार होते हैं, खलील अभी नए हैं, उन्हें अभी ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनके पास विविधताओं की कोई कमी नहीं है और साथ ही वह काफी आक्रामक भी है। अगर एक बार वह अपनी लय पकड़ ले तो वो और ज्यादा असरदार हो जाते हैं। "