Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें चेस कॉम की ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है । निहाल नें अंतिम 8 के लिए हुए मुक़ाबले में प्रतियोगिता के टॉप सीड और विश्व नंबर 2 चीन के डिंग लीरेन को मात देते हुए अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया इससे पहले निहाल नें अजरबैजान के रौफ मामेदोव को मात देकर अंतिम 32 और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक को मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी ।

इस मुक़ाबले में वैसे तो चार रैपिड मुकाबलो को खेलकर मैच के विजेता का  फैसला किया जाता है पर निहाल नें सिर्फ 3 मुकाबलों में भी दिग्गज डिंग को मात देकर सभी को चौंका दिया । पहले रैपिड में काले मोहरो से अपने वजीर का बलिदान करके 35 चालों में निहाल जीते तो दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से उन्होने डिंग के राजा पर जोरदार आक्रमण से 47 चालों में बाजी अपने नाम कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली । ऐसे में जब डिंग को वापसी करने के लिए दोनों मुक़ाबले जीतने थे तो निहाल को जीत के लिए आधा अंक चाहिए था तीसरा मैच बराबरी पर खत्म हुआ और निहाल 2.5-0.5 से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गए जबकि डिंग के लिए इस टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया ।   8 करोड़ रुपेय की पुरुष्कार राशि वाली चेस डॉट कॉम की ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप के अगले दौर में निहाल के सामने अब यूएसए के लेवान अरोनियन की चुनौती होगी ।

देखे निहाल की जीत का विडियो विश्लेषण  -  हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से