खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड टीम को 8 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें लगाई बैठी इंग्लैंड टीम को झटका लगा है। इंग्लैंड ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से गंवा दिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी गेंदबाजी सही नहीं रही। इब्राहिम जादरान दीवार की तरह खड़े रहे और 146 गेंदों पर 177 रन बनाकर अपनी टीम को 325 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने जो रूट के शतक के कारण मजबूती से वापसी की लेकिन अंतिम ओवरों में विकेट गिर जाने के चलते वह मुकाबला हार गए। अफगानिस्तान के लिए उमरजजई ने 5 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान : 325/7 (50 ओवर)
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने खराब शुरूआत की। 5वें ओवर में गुरबाज महज 6 रन बनाकर आऊट हो गए। गेंद जोफ्रा आर्चर के हाथ में थी। उन्होंने इसी ओवर में अटल (4) का विकेट भी निकाल दिया। 9वें ओवर में जोफ्रा ने रहमत शाह (4) को आऊट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दे दिया। 30वें ओवर में कप्तान शाहिदी को आदिल राशिद ने अपना शिकार बनाया। शाहिदी ने 67 गेंदों पर 40 रन बनाए। इस बीच इब्राहिम जादरान ने अपना शतक पूरा किया। एक छोर पर खड़े उमरजजई ने भी बड़े शॉट लगाए। 40वें ओवर में उमरजजई 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर जेमी ओवरटन का शिकार हो गए। क्रीज पर आए मोहम्मद नबी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली और टीम स्कोर 300 पार करवा दिया। इब्राहिम जादरान ने जहां 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए तो वहीं, मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:- ICC Ranking : शतक लगाकर विराट कोहली ने लगाई छलांग, गिल अभी भी नंबर एक
यह भी पढ़ें:- ENG vs AFG : 2084 दिनों के बाद जो रूट के बल्ले से निकला वनडे शतक
यह भी पढ़ें:- मास्टर लीग में बेटे ऑरियन के साथ दिखे युवराज सिंह, लिखा मार्मिक मैसेज
इंग्लैंड : 317/10 (49.5 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने चौथे ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया। जेमी स्मिथ सातवें ओवर में नबी का शिकार हो गए। इस के बाद बेन डकेट के साथ मिलकर जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले डकेट इस बार 45 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आऊट हो गए। इंग्लैंड को हैरी ब्रूक से उम्मीद थी लेकिन वह 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर आऊट हो गए। इस बीच जो रूट ने अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की उम्मीदें जगाई रखीं। इंग्लैंड को बड़ी उम्मीद जोस बटलर से थी लेकिन वह 37वें ओवर में उमरजजई का शिकार हो गई। बटलर ने 42 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टन 10 रन बनाकर आऊट हो गए। इस दौरान जो रूट ने 98 गेंदों पर शतक लगाया। यह वनडे में उनका 17वां शतक है। रूट 120 रन बनाकर आऊट हुए। जेमी ओवरटन 32 रन ही बना पाए। जोफ्रा आर्चर जब 14 रन बनाकर आऊट हुए तो इंग्लैंड की बची उम्मीदें खत्म हुई। अफगानिस्तान के लिए उमरजजई शानदार रहे। उन्होंने 57 रन देकर 5 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी