Sports

खेल डैस्क : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा छठी बार बड़ी पारी खेलने में विफल हो गए। रांची में चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह 9 गेंदों पर सिर्फ 2 ही रन बना पाए। रोहित को इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया। उनकी गेंद को रोहित समझ नहीं पाए थे। गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर बेन फॉक्स ने दस्तानों में समा गई। रोहित के आउट होने के बाद इंग्लिश फैंस ने 'बाय बाय रोहित' गाना गाया। देखें वीडियो-

 

रोहित के लिए इंगलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अभी इतनी खास नहीं गई है। केवल एक पारी को छोड़ दिया जाए तो वह अब तक प्रभावित करने में विफल रहे हैं। आंकड़े- 
पहला टेस्ट : 24 और 39
दूसरा टेस्ट : 14 और 13
तीसरा टेस्ट : 131 और 19
चौथा टेस्ट : 2 (पहली पारी)

 

पिछले 5 साल में टेस्ट के दौरान रोहित
साल 2019 : टेस्ट 5, रन 556
साल 2021 : टेस्ट 11, रन 906
साल 2022 : टेस्ट 2, रन 90
साल 2023 : टेस्ट 8, रन 545
साल 2024 : टेस्ट 5, रन 297


मुकाबले की बात करें तो इंगलैंड ने जो रूट के नाबाद 122 रन की बदौलत दूसरे दिन अपनी पहली पारी 353 रन बनाकर जल्दी समाप्त कर ली। जवाब में, लंच के समय भारत का स्कोर 10 ओवर में 34-1 था, इन-फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (नाबाद 27) और शुभमन गिल (4) क्रीज पर थे। 

 

बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेला पहला टेस्ट 28 रन से गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान वापसी करते हुए 106 रन से जीत हासिल की। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ी जीत मिली जब जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने इंगलैंड को रिकॉर्ड 434 रन से हरा दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।