Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (400*) का रिकॉर्ड विश्व में अगर कोई तोड़ सकता है तो वह खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)। बता दें लारा ने 2004 में किंग्सटन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पिछले दिनों एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) उनका रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रहे थे। 

रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा का रिकॉर्ड 

PunjabKesari, Brian Lara Photo, Rohit Sharma Photo, Prithvi Shaw Photo
दरअसल, लारा को लगता है कि डेविड वॉर्नर के अलावा भारत के रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित जैसे बल्लेबाज को यदि अच्छी पिच पर एक अच्छा दिन मिल जाए तो वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आपको बता देें कि लारा ने आगे कहा, शॉ टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। चोट और डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से शॉ इन दिनों टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। लारा ने कहा कि शॉ एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और इस 19 साल के बल्लेबाज के पास अभी लंबा समय है। शॉ टेस्ट टीम में जल्द वापसी करेंगे और वे यह रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं।