खेल डैस्क : बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेल रहे जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) ने अचानक गेयर बदलकर सबको हैरान कर दिया। 210 रन का पीछा करने उतरी कोमिला की टीम जब 12 ओवर में 118 रन पर थी तभी चाल्र्स ने बड़ी हिट लगानी शुरू कर दी। 12 ओवर तक चार्ल्स (Johnson Charles) 31 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे थे। वह दो चौके और 2 छक्के लगा चुके थे। लेकिन 13वें ओवर में उन्होंने अपनी पारी का गेयर बदल दिया। अहमद बट को तीन छक्के और 1 चौका जड़ा। फिर 15वें ओवर में आगे आए तो नहीदुल को चार छक्के जड़ दिए। 16 ओवर खत्म होते ही चार्ल्स 48 गेंदों में 91 रन बना चुके थे। चाल्र्स ने इसके बाद दो और छक्के लगाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में ही 10 गेंदें शेष रहते मैच जितवा दिया।
34 साल के चार्ल्स के ट्वंटी -20 करियर का यह पहला शतक था। वह अब तक 217 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट के साथ 5262 रन बना चुके हैं। जिसमें 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह ट्वंटी-20 में 230 छक्के और 509 चौके भी लगा चुके हैं। बहरहाल, रोमांचक मुकाबले में पहले खेलते हुए खुलना टाइगर्स ने तमिम इकबाल के 95 तो कप्तान शाई होप के 91 रनों की बदौलत 210 रन बनाए थे। हसन जॉय के 1 रन पर आऊट होने के बाद इकबाल ने एक छोर संभालते हुए 61 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 95 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान होप 55 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन बनाने में सफल रहे थे।

जवाब में खेलने उतरी कोमिला की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। लिटन दास 4 तो कप्तान इमरुल कइस 5 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिजान और जॉनसन चाल्र्स ने पाी को तेजी से आगे बढ़ाया। रिजवान ने 71 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वहीं, चाल्र्स ेने 56 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।