Sports

रोसीयू : वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपने बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने निराश किया । वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 130 रन पर आउट हो गई थी । रविचंद्रन अश्विन ने 131 रन देकर 12 विकेट लिए । भारत ने यह मैच एक पारी और 141 रन से जीता । 

ब्रेथवेट ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया । पहली पारी का स्कोर पर्याप्त नहीं था ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी रन नहीं बना सका । कप्तान होने के नाते मुझे मोर्चे से अगुवाई करके रन बनाने चाहिये थे । पहली पारी में हमने लंच से पहले ही विकेट गंवा दिया । सीनियर बल्लेबाजों को रास्ता दिखाना चाहिये । चैम्पियन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी कठिन होती है लेकिन हमें जिम्मेदारी से खेलना चाहिये था ।'' 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कुछ बेहद खराब शॉट खेले । शुक्रवार को भी हम रक्षात्मक खेलते हुए आउट हुए । हमें पैड की जगह बल्ले का प्रयोग ज्यादा करना चाहिये था ।'' दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट आफ स्पेन में खेला जायेगा ।