Sports

कोलकाता : भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने बुधवार को कहा कि इटली के खिलाफ शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे डेविस कप क्वालीफायर में अब बहाने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि भारतीय टीम ने जो चाहा, वह उसे मिला। भूपति ने कहा कि भारत को घरेलू कोर्ट पर खेलने और कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रासकोर्ट का फायदा मिलेगा। 

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि इटली को ग्रासकोर्ट पर हराने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है। हार्ड या क्लेकोर्ट उनकी ताकत है।’ र्सिबया से उसके कोर्ट पर हारने वाली भारतीय टीम को इटली की मेजबानी करनी है। भारत का लक्ष्य मैड्रिड में नवंबर में होने वाले 18 टीमों के फाइनल में जगह बनाने का होगा। भूपति ने कहा, ‘हमें शनिवार को पता चल जायेगा कि हमें यहां खेलने का फायदा मिला या नहीं। अब हमें ग्रास पर खेलने का मौका मिला है तो मुझे लगता है कि अब बहाने की कोई गुंजाइश नहीं है।’ नए प्रारूप को लेकर दुनिया भर में आलोचना हो रही है लेकिन भूपति ने कहा कि इससे भारत को इटली पर फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘जब आप अपने से बेहतर खिलाडिय़ों को हराने की कोशिश में है तो पांच में से तीन की बजाय दो सेट में करना बेहतर है। बड़ी टीमों के खिलाफ यह प्रारूप भारत के लिए मददगार होगा।’