Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक वीडियो शेयर करते हुए स्पिनरों पर तंज कसा था। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनकी ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सहवाग पर चुटली ली है। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फेवीकोल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैंने तो सिर्फ 14-15 साल स्पिनरों को चिप्काया, पर ये तो 60 साल से चिप्का रहा है।

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट 

वीरेंद्र सहवाग द्वारा शेयर की गई वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया और इस पर 23 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आए। लेकिन सहवाग ने जिस कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया वह हरभजन को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सहवाग को याद दिलाया कि यह स्पिनर पाकिस्तानी नहीं होता। हरभजन ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, वीरू तेरी पाकिस्तान के खिलाफ एवरेज 91 थी लेकिन हर स्पिनर पाकिस्तानी नहीं होता। 

वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर हरभजन सिंह का रिप्लाई

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट करियर 

गौर हो को वीरेंद्र सहवाग ने 2001 से 2013 के बीच 104 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 180 इंनिंग्स खेलते हुए 8586 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और  32 अर्धशतक ठोके। टेस्ट में सहवाग का हाईएस्ट 319 रहा। वनडे (1999 से 2013) की बात की जाए तो 251 मैचों में 245 इनिंग्स खेलते हुए 8273 रन बनाए जिसमें उनका हाईएस्ट 219 था। वनडे में सहवाग के नाम 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा सहवाग ने 2006–12 के बीच 19 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले। इस दौरान उनका कुल स्कोर 394 रहा। हालांकि उन्होंने 2 अर्धशतक को लगाए लेकिन कोई शतक नहीं जड़ पाए और टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट 68 रहा।