Sports

कोलकाता : भारतीय टीम 5 नवंबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70,000 दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का मुखौटा (मास्क) लगाकर उनके 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाएंगे।

 

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कोहली के जन्मदिन (5 नवंबर) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में उनका मास्क बांटने की योजना बनायी है। इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गए है और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है। मास्क बांटने के अलावा सीएबी ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है।

 

सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आए। हमारी योजना उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की है। सीएबी ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था।