Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बैडमिंटन स्‍टार पीवी सिंधु ने एयरो इंडिया 2019 के चौथे दिन लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरने के साथ इतिहास रच दिया है। तेजस में इस उड़ान के साथ ही ओलंपियन सिंधु भारत की पहली महिला सह-पायलट बन गई हैं।

PunjabKesari
आपको बता दे कि तेजस का निर्माण भारत में ही हुआ है। तेजस को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है। तेजस, सिंगल-इंजन मल्टीरोल लाइट फाइटर प्लेन है।बेंगलुरु में आयोजित एयर शो के आखिरी दिन को महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

PunjabKesari
एयर शो के कई अन्य प्रदर्शनों में सभी महिला टीमों द्वारा स्टंट का प्रदर्शन किया जा रहा है। अभी पिछले दिनों आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी तेजस में उड़ान भरी थी। उड़ान के बाद बिपिन रावत ने तेजस विमान की तारीफ़ की थी। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स भी शनिवार को समारोह का हिस्सा होंगी, लेकिन शो के आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

PunjabKesari